शिक्षा के महत्व को मात्र केवल एक शब्द मे नहीं दर्शाया जा सकता हैं। मनुष्य जाति एवं समाज के उत्थान में शिक्षा बहुत ही अहम भूमिका निभाती हैं। हाल ही मे देश में चल रहे कोरोना महामारी के चलते देश मे लाॅकडाउन की स्थिति बनी हुई है जिसके स्कूल और कॉलेज पूरी तरह बंद पड़े हैं। इसी स्थिति को देखते हुए केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने विद्यादान 2.0 की सूचना सोशल मिडिया के जरिए दी। विद्यादान 2.0 एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है शिक्षा का। उन्होंने सभी लोगो से विद्या का दान देने की अपील की हैं। यह ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफार्म को मजबूत बनाने की पहल शुरू की गई हैं ।
जाने क्या है विद्यादान प्रोग्राम ?
जाने क्या है विद्यादान प्रोग्राम ?
- लाॅकडाउन के समय स्टूडेंट्स को पढ़ने और सीखने के लिए कंटेंट की कमी न हो इसके लिए एक आनलाइन प्रोग्राम की शुरुआत की गई है जिसमें स्कूल और उच्च शिक्षा दोनों स्तर के स्टूडेंट्स के लिए यह प्रोग्राम हैं। विद्यादान को इंटीग्रेटेड डिजीटल एजुकेशन के माॅडल पर शुरु किया गया है इसके जरिए हर तरह के स्टडी मैटीरियल्स को स्टूडेंट्स तक पहुँचाया जा सकेगा।
- अलग-अलग लोगो और संस्थानो से ये- लर्निग कंटेंट सीबीएसई (CBSE) कोर्सेस के लिए मांगा गया है । विद्यादान मे भेजा जाने वाला कंटेंट पहले एक्सपर्ट द्वारा जाचा जाएगा ।
- विद्यादान के पहले चरण मे सीबीएसई ने अलग-अलग स्कूलों से क्लास 6 से 9 तक के लिए ई-लर्निंग कंटेंट जमा किया था। इसमें करीब 10 हजार सामग्री जमा की गई थी ।
- केन्द्र सरकार ने देश की जनता से कहा कि लर्निंग का कंटेंट बनाकर विद्यादान प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है । नर्सरी से लेकर पीएचडी तक किसी भी स्तर के कंटेंट को शेयर कर सकते है किसी भी भाषा मे, किसी भी फाॅर्मेट मे कंटेंट तैयार कर विद्यादान में सबमिट कर सकते है
- को ई भी व्यक्ति आनलाइन कंटेंट बनाकर विद्यादान मे भेज सकता है। विद्यादान 2.0के लिए किसी भी व्यक्ति,टीचर,संस्थान या संगठन से स्टूडेंट्स की पढाई के लिए ई-कंटेंट मांगा गया है, वो चाहे किसी भी फार्मेट मे उपलब्ध हो ।
- इसके तहत अगर कोई कंटेंट देना चाहता है तो विडियो, प्रेजेंटेशन, क्विज जैसी सामग्री उपलब्ध करा सकता है यानि अगर आप 1 से 12 क्लास तक के स्टूडेंट्स के लिए किसी भी विषय या टाॅपिक पर कुछ समझना चाहते है तो उसे विडियो रिकार्ड कर के भी भेज सकते हैं।
- वेबसाइट पर उपलब्ध चार ई लर्निंग कैटेगरी मे से किसी एक को चुनकर विद्यादान पोर्टल पर खुद को रजिस्टर किया जा सकता हैं, ये चार कैटेगरी ग्रेड 1-5, ग्रेड 6-8, ग्रेड 9-10 और ग्रेड 11-12 के लिए हैं यानी अलग अलग क्लासेज के हिसाब से कंटेंट अपलोड किया जाएगा।
- जे कई भी इस विद्यादान मुहिम मे जुड़ना चाहता है वो 10 मई से विद्यादान की वेबसाइट पर रजिस्टर करा सकते है । प्रस्ताव मंजूर होने के बाद 16 मई से 26 मई के बीच सभी लोग अपना कंटेंट अपलोड कर सकेंगे, 27 मई से 10 जुन के बीच कंटेंट को अंतिम रुप दिया जाएगा ।
- यह उन सभी के लिए गर्व और राष्ट्रीय मान्यता का विषय होगा जिनके योगदान को स्वीकृत किया जाएगा और दीक्षा ई- लर्निंग मे शामिल किया जाएगा।
- एमएआरडी का दीक्षा प्लेटफार्म सितंबर 2017 से 30 राज्यों/ केन्द्रशासित प्रदेशो के साथ शिक्षण और सीखने की प्रक्रियाओं को बढ़ाने क लिए दीक्षा एप का लाभ उठा रहे है ।
- विद्यादान मे भेजा जाने वाला कंटेंट पहले एक्सपर्ट पैनल द्वारा जांचा जाएगा। स्वीकृति होने के बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा उसे दीक्षा एप पर अपलोड कर दिया जाएगा, स्टूडेंट्स दीक्षा एप पर ये कंटेंट एक्सेस कर पाएंगे।
Comments
Post a Comment