शिक्षा के महत्व को मात्र केवल एक शब्द मे नहीं दर्शाया जा सकता हैं। मनुष्य जाति एवं समाज के उत्थान में शिक्षा बहुत ही अहम भूमिका निभाती हैं। हाल ही मे देश में चल रहे कोरोना महामारी के चलते देश मे लाॅकडाउन की स्थिति बनी हुई है जिसके स्कूल और कॉलेज पूरी तरह बंद पड़े हैं। इसी स्थिति को देखते हुए केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने विद्यादान 2.0 की सूचना सोशल मिडिया के जरिए दी। विद्यादान 2.0 एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है शिक्षा का। उन्होंने सभी लोगो से विद्या का दान देने की अपील की हैं। यह ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफार्म को मजबूत बनाने की पहल शुरू की गई हैं । जाने क्या है विद्यादान प्रोग्राम ? लाॅकडाउन के समय स्टूडेंट्स को पढ़ने और सीखने के लिए कंटेंट की कमी न हो इसके लिए एक आनलाइन प्रोग्राम की शुरुआत की गई है जिसमें स्कूल और उच्च शिक्षा दोनों स्तर के स्टूडेंट्स के लिए यह प्रोग्राम हैं। विद्यादान को इंटीग्रेटेड डिजीटल एजुकेशन के माॅडल पर शुरु किया गया है इसके जरिए हर तरह के स्टडी मैटीरियल्स को स्टूडेंट्स तक पहुँचाया जा सकेगा। अलग-अलग लोगो और संस्थानो से ये-...
Knowledge hub provides you information about education, knowledge, health related, motivation, knowledge about world etc.